महानगर पालिका चुनाव आगामी 15 जनवरी को सम्पन्न होना है.
थाने महानगर पालिका चुनाव 15 जनवरी को होना है, जिसके लिये सारी पार्टी तैयारी में जुट गए है.
30दिसंबर नामांकन का आखिरी दिन है, सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना परचा भरने के लिए शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.
थाने की एक सीट बहुत ही चर्चित सीट मानी जा रही है,प्रभाग क्रमांक 4 जिसमें 1सीट ओबीसी मुकेश मोकसी (a) स्नेहा रमेश (b) आशा देवी (c) सिद्धार्थ संजय पांडे (d).
सूत्रों से यह बात पता चली कि प्रभाग ४ यह सीट उत्तरभारतीय बहुसंख्या में होने के कारण सिद्धार्थ पांडे की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
आपको बता दे सिद्धार्थ पांडे पहली बार चुनाव में नसीब आजमाने के लिए उतरे है,
यही से उनके पिताजी श्री संजय पांडे नगरसेवक रहे है.
सिद्धार्थ पांडे जी के कार्यकर्ता में काफी जोश देखने को मिला. उनका कहना है कि जिस प्रकार से संजय पांडे जी ने विकास किया है उसी तरह सिद्धार्थ जी भी विकास कार्य करेंगे.
आने वाले १५ जनवरी को लोगों का विश्वास किसके साथ होगा , १६जनवरी को इसका पता चल जाएगा.