logo

आवश्यक सूचना* :- प्रिय VLE बंधु, जैसा कि आप सभी को मालूम है कि अभी जीवन प्रमाण पत्र का काम CSC से चल रहा है

*आवश्यक सूचना* :-

प्रिय VLE बंधु,

जैसा कि आप सभी को मालूम है कि अभी जीवन प्रमाण पत्र का काम CSC से चल रहा है। और फील्ड में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि 31 दिसंबर से जीवन प्रमाण पत्र बनना बंद हो जाएगा जो कि सरासर गलत अफवाह है। सरकार द्वारा अभी कोई भी अंतिम तारीख निर्धारित नहीं की गई है। इसलिए कोई भी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए बेहतर ढंग से जीवन प्रमाण पत्र का काम करें।
साथ ही ये भी मालूम चल रह है कि लाभांतुकों से काम के नाम कर पैसे की वसूली की जा रही है जो कि सरासर गलत है। कोई भी VLE अगर पैसे की वसूली करता हुए पकड़े जाते हैं तो उनकी ID तो बंद होगी ही साथ ही उनपे प्रशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी।

साथ ही उस ज़िले के ज़िला प्रबंधक और समन्यवक पर भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी ज़िला प्रबंधक और समन्यवक अपने ब्लॉक के VLE का सेंटर विजिट कीजिए और सभी VLE को निर्देशित कीजिए।

धन्यवाद,
CSC बिहार।

22
1682 views