logo

पूर्व कृषि राज्यमंत्री ने किया कृषक प्रशिक्षण का शुभारम्भ, बागवानी व कृषि विविधीकरण पर दिया बल शहाबुद्दीन अली अहमद की विशेष रिपोर्ट जनपद औरैया से

*औरैया 29 दिसम्बर 2025/* जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत 80 कृषकों (60 सामान्य तथा 20 एस०सी०पी०) का दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि कल्याण केन्द्र, भाग्यनगर औरैया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सभी आंगतुकों का स्वागत करते हुये विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा-एकीकृत बागवानी विकास मिशन, 'पर ड्राप मोर क्राप' (माइक्रइरीगेशन) योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति कृषकों हेतु औद्यानिक विकास योजना (राज्य सेक्टर) के विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डा० आई०पी० सिंह द्वारा नवीन उद्यान रोपण ले-आउट रेखाकंन रोपण सामग्री का चयन पर प्रकाश डालते हुये आम, अमरूद तथा किन्नों की बागवानी पर कृषकों को विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के हेड डा० राम पलट द्वारा सब्जी फसल मसाला फसल व आलू पर रोग कीट व्याधि पर प्रकाश डाला गया। डा० रश्मि यादव द्वारा किचन गार्डन व खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में मूल्य संवर्धन एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में नई यूनिट की स्थापना व शासन द्वारा अनुमन्य अनुदान की व्यवस्था लाभ प्राप्त करने की अपील उपस्थित कृषकों से की गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा संरक्षित खेती कार्यक्रम में पालीहाउस, नेट हाउस, में आउट आफ सीजन फूलों की खेती व शाकभाजी की खेती पर प्रकाश डालते हुये शासन से अनुमन्य अनुदान की जानकारी दी गयी। अमित कुमार, प्रभारी द्वारा टपक सिंचाई व फब्बारा सिंचाई पर प्रकाश डालते हुये कृषकों को उसके फायदे के बारे में बताया गया तथा उससे अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गयी। कार्यक्रम में मा0 मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्‌द्योधन में कृषि के विविधीकरण पर जोर देते हुये अधिक से अधिक उद्यान की फसलें अपनाने पर प्रकाश डाला गया जिसमें स्टेकिंग विधि से सब्जियों की खेती, बागवानी एवं मसाला फसलों व फूलों की खेती को अपनाने हेतु कृषकों से अपील की गयी। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष अवधेश शुक्ला, जिला उपाध्याक्ष प्रेम कुमार गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य खाद्य प्रसंस्करण राजीव शुक्ला ने भी कृषकों को मार्ग दर्शन दिया। मुख्य अतिथि द्वारा उद्यान विभाग के दस उत्कृष्ट कृषकों को जिसमें अभिषेक पाण्डेय, गौरव विश्नोई, निखिल सिंह, रिषु पाण्डेय, श्रीमती सुशील देवी, श्रीमती पूजा देवी आदि को प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सुशील कुमार, उ०नि०, अमित कुमार, उ०नि०, मनोज कुमार शुक्ला, सहायक उद्यान निरीक्षक तथा 80 कृषकों ने प्रतिभाग किया। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण का समापन करते हुये द्वितीय दिवस में उत्कृष्ट कृषक प्रक्षेत्रों व सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स्, उर्मदा, कन्नौज का भ्रमण कराया जायेगा।

0
0 views