logo

ई-रिक्शा पर QR Code की सुविधा होगी

नगर पालिका और नगर पंचायत में ट्रैफिक कम करने की कोशिश की जा रही है। ई-रिक्शा ड्राइवरों को एक खास रूट फॉलो करने के लिए होलोग्राम स्टिकर और QR कोड वाली कलर कोडिंग प्लेट दी जाएंगी। ई-रिक्शा को किस दिशा में जाना है, इसके लिए लाल, नीला, हरा, पीला कलर कोडिंग की गई है। सभी ई-रिक्शा सीतापुर की नगर पालिका और नगर पंचायत में रजिस्टर किए जा रहे थे।

रिपोर्ट - पंकज गुप्ता
जिला - जालौन, उरई
राज्य - उत्तर प्रदेश

5
204 views