अतिक्रमण से बंद हुवे रास्ते को खुलवाने के लिए कांग्रेस के कर्ताकर्ता ने SDM को ज्ञापन सौपा
झालावाड़ गंधार, 29 दिसंबर l गंधार मे आम रास्ते मे अतिक्रमण को हटा कर आम रास्ता clear करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा ज्ञापन दिया गया और उस पर सडक बनाने की मांग की गयी नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने 29 दिसंबर को जानकारी देते हुवे बताया की आम रास्ते को दिवार बना कर आम रास्ते को बंद किया जा रहा है SDM स्वेता जी को ज्ञापन देकर मांग की है उक्त मार्ग एक सडक होते हुवे भी आम नागरिकों के लिए ये मार्ग बंद कर रखा है लोगो ने बताया नगर पालिका को भी इस बात के लिए अवगत कराया गया था निर्माण कार्य चालू हुआ और सडक खोद कर छोड़ दी गयी और वहां अब अतिक्रमण हो रहा है मार्ग होते हुवे भी अन्य रास्तो से गुजरना पढ़ रहा है अब और भी समस्या उत्पन्न हो गयी है वाहन चालक घायल हो रहे है नगर पालिका के होते हुवे ना तो सडक का निर्माण किया जा रहा है और ना ही सडक से अतिक्रमण हटाया जा रहा है उपखण्ड अधिकारी से मांग की गयी दिवार दुवास्ट कर रोड निर्माण कराया जाये और अतिक्रमण हटाया जाये
न्यूज़ मोहम्मद इमरान