logo

प्रचंड ठंड से बचने हेतु दिव्यांग एवं जरूरत मंद लोगों को डीएम क्या देश पर सामाजिक सुरक्षा द्वारा वितरण किया गया कंबल

प्रचंड ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से आज दिनांक 29 दिसंबर 2025 को बुनियाद केंद्र, डुमरा (सीतामढ़ी) के कार्यालय परिसर में संबल योजना के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रभारी जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी श्री संजीव कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सीतामढ़ी श्री आनंद कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी श्री अमूल्य रत्न तथा जिला प्रबंधक, बुनियाद केंद्र डुमरा, सीतामढ़ी श्री गिरीश मोहन शरण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संबल योजना के अंतर्गत वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा महिलाएं, भिक्षुक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुल 190 लाभार्थियों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। कड़ाके की ठंड में मिली इस राहत को लेकर लाभार्थियों ने प्रभारी जिला पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अनेक धन्यवाद ज्ञापित किए।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शीतलहर के इस कठिन दौर में जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

5
225 views