logo

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 30- दिसंबर - मंगलवार


*1* पीएम मोदी बजट से पहले आज अर्थशास्त्रियों से करेंगे मुलाकात; पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे अमित शाह

*2* 10 साल आशीर्वाद दिया, 5 साल और दीजिए तो एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे; असम में बोले अमित शाह

*3* शाह बोले- असम जैसे पूरे देश से घुसपैठिए भगाएंगे, स्वतंत्रता सेनानी गोपीनाथ ने असम को भारत में बनाए रखने के लिए नेहरू को मजबूर किया

*4* राहुल बोले-रिटायर सैनिकों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता, तय सुविधाएं और रोजगार भी नहीं; कांग्रेस सांसद ने पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी में मुद्दा उठाया

*5* अरावली खनन मामले में 'सुप्रीम' रोक: भूपेंद्र यादव ने फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस ने बताया उम्मीदों की किरण

*6* पहले अपने गिरेबान में झांके PAK, अल्पसंख्यकों पर ज्ञान दे रहे पाकिस्तान को भारत ने लताड़ा

*7* वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत, सुधारों ने दी विकास को नई रफ्तार, वैश्विक अशांति, व्यापारिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनावों के बीच भारत की अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है। सुधारों, कर राहत और घरेलू मांग ने विकास दर को नई ऊंचाई दी है।

*8* महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी शिवसेना के बीच मुंबई नगर निकाय चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर मुहर लग गई है। बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में भाजपा 137 और शिवसेना 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।

*9* BJP ने वंशवाद पर कसा शिकंजा: नगर निगम चुनावों में नेताओं के परिजनों को नहीं मिलेगा टिकट, फडणवीस ने लिया फैसला

*10* मुंबई नगर निगम चुनाव से पहले 'पवार परिवार' का मिलन, पुणे-पिंपरी चिंचवड़ में मिलकर लड़ेंगी दोनों एनसीपी

*11* मुंबई के भांडुप में बस ने 13 लोगों को कुचला, 4 लोगों की मौत, 9 घायल; रिवर्स करते समय हादसा, ड्राइवर हिरासत में

*12* भारत के पिनाका रॉकेट की पहली फ्लाइट टेस्टिंग सफल, 120km रेंज, टारगेट पर सटीक अटैक किया; भारतीय सेना में शामिल करने की भी मंजूरी मिली

*13* नया साल, अयोध्या-काशी में 2km लंबी लाइन, खाटूश्याम के दर्शन में 2 घंटे लग रहे, ओंकारेश्वर में VIP दर्शन बंद; बांकेबिहारी न आने की अपील,नए साल से पहले देशभर में धार्मिक स्थलों पर भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है, वहीं पर्यटन स्थलों पर भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं

*14* तेजी से बदलती जीवनशैली और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में काम का अत्यधिक दबाव लोगों के लिए साइलेंट किलर साबित हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार बढ़ता वर्क लोड न केवल मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है, बल्कि नींद की कमी, चिड़चिड़ापन और कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन रहा है।

*15* रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद चांदी में भारी गिरावट, मुनाफावसूली से सोना भी फिसला

*16* शीतलहर-कोहरे का कहर: कई जगह दृश्यता शून्य, 600 उड़ानें और 100 ट्रेनें प्रभावित; आज और गिर सकता है पारा

*17* बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं, सीने में इन्फेक्शन से जूझ रहीं थीं

12
906 views