logo

नाशिक धान्य किराना खुदरा व्यापारी संघ की वार्षिक आम सभा संपन्न, संतोष राय नये अध्यक्ष


नाशिक: संवादाता

नाशिक धान्य किराना खुदरा व्यापारी संघ की वर्ष 2024–25 की वार्षिक आम सभा 28 दिसंबर 2025 को सौहार्दपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सभा की शुरुआत कु. शिवानी राजेश पांडे के स्वागत गीत से की गई। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर सभा का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
सभा में उपस्थित सदस्यों में से छह भाग्यशाली सदस्यों को लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
संघ के निवर्तमान अध्यक्ष श्री एकनाथ अमृतकर ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर श्री संतोष राय, उपाध्यक्ष पद पर श्री प्रभाकर गाडे, कार्याध्यक्ष पद पर श्री महेंद्र अंबालाल पटेल, सचिव पद पर श्री अविनाश पाठक तथा सहसचिव पद पर श्री हेमचंद्र पांडे का चयन किया गया।
सभा के पश्चात सभी सदस्यों के लिए स्नेह भोज का आयोजन किया गया। आपसी मेलजोल और सौहार्द के साथ यह वार्षिक आम सभा सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

35
151 views