
जय सिंह अन्ना को बरसाती थाने में किया गया गिरफ्तार
*
*सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह खन्ना को 28 दिसंबर के 9:00 बजे रात से हाउस अरेस्ट कर लिया गया है मामला है -29 दिसंबर को जज सिंह अन्ना जौनपुर में मंडी परिषद की 25 वर्षो से सड़के मरम्मत नहीं होने के कारण अनशन करते*
सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि जौनपुर जनपद की अंतर्गत मंडी परिषद, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग की गांवों में सड़के बनाई गई है 25 वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं करते हैं जिसकी वजह से हर गांव वाला सड़क की गिट्टी मिट्टी बह जाने के कारण परेशान है मानक विहीन सड़क नाली युक्त नहीं है अन्ना ने मांग किया है कि उचित समाधान करने तक 29 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से जज सिंह अन्ना का कलेक्ट्रेट धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे। इस खबर को जैसे ही कलेक्ट्रेट ने सुना पुलिस अधीक्षक ने सुना 29 दिसंबर को केशव प्रसाद मौर्य का जौनपुर में प्रोग्राम होने की वजह से शासन ने अन्ना का अनशन फ्लाफ करने की योजना बनाई और जज सिंह अन्ना को थाना अध्यक्ष बरसठी द्वारा 28 दिसम्बर की रात 9:00 बजे से लगातार हाउस अरेस्ट कर लिया गया है अन्ना ने कहा कि जब तक सांस रहेगी मैं जनता के लिए लड़ता रहूंगा और मैं 30 तारीख सुबह 10:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट जौनपुर पर आमरण अनशन करूंगा यह जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है।