logo

नैटकॉन-2025 मैं कोटा की डॉ. मीनाक्षी शारदा को बेस्ट टीचर अवार्ड, डॉ. दीपक गुप्ता भी राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत।

कोटा। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) के 100वें राष्ट्रीय अधिवेशन नैटकॉन–2025 के दौरान कोटा की दो चिकित्सकीय हस्तियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह अधिवेशन 26–28 दिसंबर 2025 को अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुआ।

चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. मीनाक्षी शारदा को आईएमए की ओर से बेस्ट टीचर अवॉर्ड (क्लिनिकल टीचिंग) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें क्लिनिकल शिक्षण में उनके दीर्घकालिक, समर्पित और प्रभावी योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल डॉ. शारदा की शैक्षणिक उत्कृष्टता को रेखांकित करता है, बल्कि कोटा के चिकित्सा जगत के लिए भी गर्व का विषय है।
इसी अवसर पर डॉ. दीपक गुप्ता को वर्ष 2024–25 के दौरान उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रिसिएशन अवॉर्ड (श्रेष्ठ मानद सचिव – स्थानीय शाखा) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारतीय चिकित्सा संघ के प्रति उनके समर्पण, नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक योगदान के लिए दिया गया।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीआई चेयरमैन जय शाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली ने की, जबकि आईएमए की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सरबरी दत्ता सहित देशभर से अनेक वरिष्ठ चिकित्सक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
कोटा से जुड़े चिकित्सकों को मिले ये राष्ट्रीय सम्मान आईएमए कोटा शाखा और राजस्थान प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माने जा रहे हैं।

0
35 views