logo

हमारा दोष नहीं। हम सनातन मूल्यों के रक्षक थे, हैं और रहेंगे। जय परशुराम। जय सनातन: -जंगशेर शर्मा

अंबाला: राष्ट्रीय परशुराम सेना #ब्रह्मवाहिनी ब्राह्मण समाज सदैव हिंदू व सनातन धर्म की परंपराओं, संस्कारों और संस्कृति के संरक्षण हेतु निष्ठा भाव से कार्य करता रहा है।
हमारा संघर्ष समाज को जोड़ने, धर्म को सशक्त करने और राष्ट्रहित में योगदान देने का है, न कि किसी के विरुद्ध।
यदि हमारी धर्मनिष्ठा और सांस्कृतिक चेतना को कोई जातिवाद की दृष्टि से देखता है, तो यह उसकी सोच है — हमारा दोष नहीं।
हम सनातन मूल्यों के रक्षक थे, हैं और रहेंगे।
जय परशुराम। जय सनातन।
— जंगशेर शर्मा
राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी
प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा
राष्ट्रीय परशुराम सेना #ब्रह्मवाहिनी
9896054860 पंडित विमल तिवारी @highlight #वायरल #कार्यालय

22
7194 views