logo

बांग्लादेश की घटनाओं के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा ने पुतला फूंका लगातार दो हिंदू युवकों की हत्या बर्दाश्त से बाहर :राजवीर

मथुरा:सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा एवं आम नागरिकों के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में फरह के बरारी चौक पर मथुरा कार्यकारिणी के सदस्यों ने एकत्रित होकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। दीपू दास एवं बाद में अमृत मंडल नाम के युवक की हत्या कर दी गई है जिससे भारत में भी आक्रोश पैदा हो गया है इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मौजूदा बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया इस बीच नगर क्षेत्र में "बांग्लादेश होश में आओ और "बांग्लादेश मुर्दाबाद" जैसे नारों की गूंज सुनाई दी। प्रदर्शन के दौरान हिन्दू महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष प. राजवीर दीक्षित ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में वहां की सरकार लगातार विफल साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि यदि हत्याओं और अत्याचारों पर तत्काल रोक नहीं लगी तो संगठन द्वारा लगातार आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दबाव बनाया जाना चाहिए ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और बांग्लादेश। सरकार से अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की मांग की। वक्ताओं ने भारत सरकार से भी कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपील की। यह प्रदर्शन ऐसे समय में हुआ है जब पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर देशभर में बहस चल रही है और लगातार खुले आम तौर पर कत्ल करने की धमकी भी दिया जाता है। इस विरोध प्रदर्शन ने यह संकेत दिया कि अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का स्थानीय स्तर पर भी सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव पड़ता है। स्थानीय बुद्धिजीवियों का मानना है कि मानवाधिकारों से जुड़े विषयों पर विरोध दर्ज कराना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन इसके साथ-साथ संवाद, कूटनीति और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन भी उतना ही आवश्यक है। प्रदर्शन में अखिल हिन्दू महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष पं. राजवीर दीक्षित जिला संयोजक रवि पाराशर, श्री महंत चंद्रमा दास महाराज, बृज क्षेत्र अध्यक्ष गौ सभा सियाराम तिवारी महामंत्री, मुकेश कुमार उपाध्यक्ष ,राम शर्मा रणधीर सिंह , अमित भारद्वाज, बंटी अनूप ठाकुर, राजकुमार, नंदो पंडित, ठाकुर बिहारी लाल सक्षम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

18
925 views