logo

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गरिमामय विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह अभिभावक सम्मेलन संपन्न


देवेंद्रनगर (पन्ना) मध्यप्रदेश

देवेंद्रनगर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर की सर्वाधिक प्राचीन, प्रतिष्ठित एवं संस्कारोन्मुख शिक्षण संस्था है। यह विद्यालय विगत दशकों से विद्यार्थियों को केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नैतिकता, नेतृत्व एवं राष्ट्रसेवा के मूल्यों से भी संस्कारित करता आ रहा है। विद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास को केंद्र में रखकर उन्हें एक सफल, सशक्त, संस्कारी एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है। इसी शैक्षिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय परिसर में विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह सह अभिभावक सम्मेलन का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागौद विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री नागेंद्र सिंह तथा विशिष्ट अतिथि गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री नागेंद्र सिंह द्वारा वर्ष 2014 में सांसद निधि से विद्यालय को प्रदत्त ₹5 लाख की राशि से संबंधित शिल्प पट्टिका का अनावरण किया गया। तत्पश्चात नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को उल्लासमय एवं भावपूर्ण वातावरण प्रदान किया।
कार्यक्रम में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही अभिभावकों से संवाद कर शिक्षा में संस्कारों की भूमिका, पारिवारिक सहभागिता एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्री युगल किशोर सिंह ने की।
इस अवसर पर गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने कक्षा 10वीं (सत्र 2024–25) की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप-10 सूची में सातवाँ स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रिया पटेल को ₹10,000 की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। वहीं संस्था के संरक्षक सदस्य श्री फूलचंद विश्वकर्मा ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप ₹5,000, तथा श्री रामभजन त्रिपाठी द्वारा ₹4,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
डॉ. राजेश वर्मा ने विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु विधायक निधि से ₹5 लाख की अतिरिक्त राशि प्रदान करने की घोषणा भी की, जिसका उपस्थित जनसमूह ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक श्री रामलखन शुक्ला, उपाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता, संरक्षक सदस्य डॉ. रामसुख सोनी, श्री हरदेव सिंह, श्री प्रमोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री शैलेश अग्रवाल, शिवप्रसाद गुप्ता, संजीव कुशवाहा,प्राचार्य श्री पूरन सिंह राजपूत, श्री शिवेंद्र नामदेव, समस्त आचार्य-दीदी, विद्यार्थी, अभिभावकगण एवं पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत श्लोक, नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ सरस्वती विद्या भारती की शिक्षादृष्टि—
“सा विद्या या विमुक्तये”—को सजीव रूप में प्रतिबिंबित करती रहीं। यह आयोजन न केवल प्रतिभा सम्मान समारोह रहा, बल्कि विद्यालय एवं अभिभावकों के सशक्त समन्वय का एक प्रेरणादायी उदाहरण भी बना।

123
4475 views