logo

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान अवैध स्प्रिट बरामद, वाहन जप्त

Palamu- आज दिनांक 29/12/2025 को अहले सुबह गश्ती के दौरान करीब 04:00 बजे हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दंगवार रोड, कामत के पास पुलिस टीम द्वारा एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन (पंजीयन संख्या BR01 PA 3329) को संदिग्ध अवस्था में रोका गया।

जांच के दौरान उक्त वाहन में 08 गैलन स्प्रिट लदा पाया गया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके से वाहन एवं अवैध स्प्रिट को जप्त कर थाना लाया गया है। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा फरार चालक की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। पुलिस द्वारा अवैध कारोबार के विरुद्ध सतत एवं कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

0
46 views