logo

महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन

बांदीकुई / सुमित कुमार बैरवा।।महिला महाविद्यालय में आज दिनांक 29/12/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञा रिंकी सैनी ने स्वयंसेविकाओं को क्ले से निर्मित मिरर आर्ट मेकिंग की विभिन्न कलाकृतियाँ बनाना सिखाया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही स्वयंसेविकाओं द्वारा गोद लिए गए क्षेत्र में श्रमदान भी किया गया, जिससे सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सेवा भावना को सुदृढ़ किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. सेठी, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी गायत्री शर्मा एवं पूर्णिमा भार्गव, ज्ञानेश शर्मा, डॉ. रमेश चंद सैनी, लखन सैनी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 30/12/2025 को शिविर का समापन समारोह आयोजित किया

0
47 views