logo

R hindustan tv news -आजमगढ़ जिले तरवां ग्राम अशुरायन का हुआ नाम रोशन

R hindustan tv news -आजमगढ़ - तरवां ग्राम अशुरायन के हरिश्चंद्र राजभर के भतीजे ने 69 हॉकी चैंपियन में जीत हासिल की और पदक प्रकार जीत की खुशी जाहिर की जिसमें पूरे ग्राम सभा में खुशी की लहर और सभी ग्रामवासी खुशियां मनाते हुए झूम उठे जिसमें हाकी को बढ़ावा देने के लिए सभी लोग मिठाइयां और पुरस्कार प्रदान किया भारतीय खेल हाकी को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल चैंपियन में जीत हासिल कर पुरस्कृत हुआ और हरिश्चंद्र राजभर ने अपने भतीजे को आशीर्वाद देते हुए हमेशा आगे बढ़ाने की कामना की इसी दौरान डॉक्टर अजीत पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष सनातन धर्म सेना ने ग्राम सभा को रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई दिया और अपने संगठन के तरफ से उसका स्वागत करने की बात कही जिसमें पूरा जिला अपने को गरमाणित हुआ ऐसे वीर खिलाड़ियों को हमारे देश को जरूरत है और उनकी भविष्य सदैव उज्जवल हो इसकी कामना की

2
721 views