logo

1 जनवरी से फार्मर आईडी से होगा खाद का वितरण प्रारंभ



➡️ जनहित के कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं, समय-सीमा में हो काम : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी



➡️ सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवसीय शिकायतों को लंबित रखने वाले तहसीलदार, नायाब तहसीलदार को शोकाज नोटिस के निर्देश
राजस्व वसूली में तेजी लाएं: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी


कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं प्रकरणों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।इसके लिए विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समन्वय और नियमित समीक्षा से ही बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। सभी अधिकारी सतत फील्ड में रहकर कार्यों को देखें और समस्याओं का मौके पर समाधान करें।

➡️ गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने मंच सज्जा, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी, अतिथि व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्वच्छता, पेयजल, लाइटिंग, सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समारोह को गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

➡️ 50 प्रतिशत से कम वसूली पर पर कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नगरीय प्रशासन विभाग की कर वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जलकर, संपत्ति कर, भूमि, दुकान और बाजार शुल्क सहित सभी मदों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि वसूली में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर पालिका और नगर परिषदों के सीएमओ को निर्देश दिए कि वसूली अभियान में तेजी लाई जाए। उन्होंने एसडीएम और तहसीलदारों को भी अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देशित किया कि इस सप्ताह जिन नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत से कम वसूली पाई जाएगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बकाया करदाताओं की सूची तैयार कर विशेष अभियान चलाने, बड़े बकायादारों से प्राथमिकता के आधार पर वसूली करने के निर्देश दिए।

➡️ 50 दिवसीय शिकायत का करें त्वरित निराकरण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग किसान कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, नगरी आवास को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता से संवाद कर वास्तविक समाधान सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवसीय शिकायतों को लंबित रखने वाले तहसीलदार, नायाब तहसीलदार को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिए।

➡️ राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व मामलों में देरी आमजन को अनावश्यक परेशानी में डालती है, इसलिए पटवारियों से लेकर तहसीलदार स्तर तक जिम्मेदारी तय की जाए। बैठक में निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि समय-सीमा के साथ-साथ गुणवत्ता भी सर्वोपरि है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने वन स्थापना अधिनियम, वन अधिकार पट्टे के लंबित प्रकरणों पर सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

➡️ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एमपीईबी, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा तथा स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ युवाओं तक प्रभावी रूप से पहुंचे, इसके लिए संबंधित विभाग सक्रिय भूमिका निभाएं और प्रशिक्षण व रोजगार से जुड़ी प्रक्रियाओं में भी तेजी लाए। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं में विभागीय प्रगति को शत-प्रतिशत प्राप्त कर सीएम डैशबोर्ड और विभागीय पोर्टल पर दर्ज करें, इसमें समस्या आने पर विभाग प्रमुख से संपर्क कर समुचित निराकरण कराएं। उन्होंने पीएम स्व निधि योजना में लक्ष्य से अधिक प्रगति पर सभी सीएमओ की सराहना की।

6
311 views