logo

रमेश चंद नागर को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड ।


राजकुमार कुशवाहा
29 दिसम्बर ,सोमवार ।

सांगोद- भामाशाह रमेश चंद नागर, पूर्व प्रधानाचार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खजूरी ओदपुर, जिला-कोटा, राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति एवं सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने तथा विश्व राष्ट्रों के मध्य मैत्रीपूर्ण संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से दिया गया है।

रमेश चंद नागर एक प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री हैं और नीति आयोग के सदस्य हैं। उन्होंने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिना MSP वाली फसलों की ओर जाने का आह्वान किया है। वे रूरल वर्ल्ड पत्रिका के पहले द्वैमासिक अंक के विमोचन में भी शामिल हुए थे।

यह सम्मान रविवार को रशियन कल्चर सेंटर, काठमांडू, नेपाल में आयोजित एक समारोह में दिया गया था।

72
3421 views