logo

#बहराइच एसडीएम मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में अवैध निर्माण पर दौड़ी जेसीबी सरकारी भूमि हुए अवैध कब्ज़े तहसील प्रशासन नानपारा के रडार पर नानपारा तहसील

#बहराइच एसडीएम मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में अवैध निर्माण पर दौड़ी जेसीबी सरकारी भूमि हुए अवैध कब्ज़े तहसील प्रशासन नानपारा के रडार पर नानपारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दुविधापुर स्थित गाटा संख्या 136 रकबा 0.008हे. जो कि राजस्व अभिलेखों में खलिहान के नाम दर्ज है तथा ग्राम इमामनगर गोधरहवा में गाटा संख्या 115 रकबा 0.004हे. जो कि राजस्व अभिलेखों में खाद के गड्ढे के नाम दर्ज है पर सीताराम पुत्र बदल व छीटन पुत्र रामखेलावन परगना व तहसील नानपारा ने लंबे समय से उपरोक्त सरकारी भूमियो पर पक्का निर्माण करके अवैध कब्जा कर रखा था। सरकारी भूमि पर अनाधिकृत रूप से किये अवैध कब्ज़े को उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर नायब तहसीलदार नबाबगंज अक्षय पांडेय, संबंधित राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल ने जे.सी.बी के माध्यम से पक्के बने निर्माण को नियमों के अंतर्गत ध्वस्त करवा दिया। सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जेसीबी से धवस्तीकरण होने पर अवैध कब्जेदारों में बेचौनी बढ़ गई है। तहसील प्रशासन की सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश क्षेत्र में गया है कि सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसडीएम नानपारा द्वारा लगातार सरकारी भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटवाए जाने पर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियो में भय का माहौल है वही यह भी स्पष्ट हो गया है कि अब प्रशासन अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कड़ी कार्यवाही कर रहा है। तहसील प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर किए गए सभी अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा। सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Reporter Mohd Younus Ansari UFT

3
2277 views