
शहीदी सप्ताह का आयोजन, चार साहिबजादों व माता गुजरी जी की गौरवमयी शहादत को किया गया याद
Pachpahar, Jhalawar | Dec 28, 2025
भवानीमंडी, पचपहाड़, जिला झालावाड़ l झालावाड़ जिले के भवानीमंडी के गुरूद्वारे मे सभा कीर्तन का आयोजन हुआ और शहीदी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे चार साहिबजादो माता गुजरी जी की गौरवमयी शहादत को किया याद झालावाड़ जिले के भवानीमंडी गुरुद्वारा के द्वारा शहीदी सप्ताह का आयोजन किया गया धर्म गुरु श्री गोविन्द सिंह के चारो साहिब जादौ की बहादुरी बाबा जुझारू सिंह बाबा जोरावार सिंह बाबा फ़तेह सिंह माता गुजरी जी के शहादत को याद किया गयामाता गुजरी जी और चार साहिबज़ादों के बलिदान को समर्पित गीसंक्षेप में, चार साहिबज़ादों और माता गुजरी जी का इतिहास केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि यह बलिदान, साहस, और धर्म के प्रति अटूट निष्ठा का एक जीवंत प्रमाण है। यह हमें सिखाता है कि सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए उम्र या शारीरिक शक्ति नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प और नैतिक साहस की आवश्यकता होती है। यह अविश्वसनीय बलिदान सिख धर्म की नींव को मजबूत करता है और दुनिया भर के लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़