logo

कोरबा के SS प्लाजा में भीषण आग, कई दुकानों को जबरदस्त नकसान,5 घंटे से जारी है राहत-बचाव कार्य

कोरबा :- शहर के मध्य स्थित व्यावसायिक परिसर SS प्लाजा में सोमवार सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही देर में पूरा प्लाजा धुएं से भर गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जबकि दर्जनों दुकानों को एहतियातन बंद करा दिया गया।
जानकारी के अनुसार आग से बालाजी स्टील, पद्मिनी ज्वेलर्स, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक सहित दो अन्य छोटी दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक आकलन में पद्मिनी ज्वेलर्स और बालाजी स्टील समेत अन्य दुकानों को सबसे अधिक क्षति होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और नगर निगम का फायर अमला मौके पर पहुंच गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा आग की गंभीरता को देखते हुए टैंकरों के माध्यम से भी पानी मंगाया गया। समाचार लिखे जाने तक पिछले 5 घंटे से अधिक समय से आग बुझाने का कार्य लगातार जारी था, हालांकि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने आसपास की 50 से 70 दुकानों को बंद करा दिया है और क्षेत्र में आवाजाही पर नियंत्रण किया गया है। सौभाग्य से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

5
716 views