logo

ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, सरकार से सुरक्षा व सम्मान की मांग

सूरतगंज (बाराबंकी)।
रविवार को फतेहपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले ग्रामीण पत्रकारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठित रूप से आवाज बुलंद की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महामंत्री दीपक सिंह ‘सरल’ के नेतृत्व में सूरतगंज व फतेहपुर क्षेत्र के करीब एक दर्जन पत्रकारों ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसे विधायक के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में समाचार संकलन के दौरान ग्रामीण पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न, अनावश्यक दबाव तथा फर्जी मुकदमों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। पत्रकारों ने मांग की कि किसी भी ग्रामीण पत्रकार पर मुकदमा दर्ज करने से पूर्व किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रथम दृष्टया जांच अनिवार्य की जाए, ताकि निर्दोष पत्रकारों को बेवजह परेशान न किया जा सके।
इसके साथ ही ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों के लिए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, उन्हें सरकारी मान्यता प्रदान किए जाने तथा उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई। पत्रकारों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के बावजूद वे जनहित के मुद्दों को ईमानदारी से सामने लाते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें प्रशासनिक और सामाजिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन में लगभग एक दर्जन महत्वपूर्ण बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनका उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण में कार्य करने का अवसर दिलाना है। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने एकजुटता के साथ अपनी समस्याएं रखीं और सरकार से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर प्रेम नारायण सिंह, राजबहादुर वर्मा, सत्यवान पाल, बालेंद्र यादव, शिवम मिश्रा, राजू गोस्वामी, अमित कुमार, ओमकार वर्मा, रूपेश मिश्रा, सर्वजीत सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

0
58 views