शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन संगत को दूध पिलाकर शहीदी सप्ताह का हुआ समागम
खुटार शहीदी दिवस पर कई दिनों से चल रहा है ।गुरु का चाय के लंगर का आज शहीदी समागम के सातवें दिन समूह साथ संगत को दूध पिलाकर समापन हुआ शहीदी दिवस के दिनों से आयोजक हरमीत सिंह बिल्लू व समस्त संगत के सहयोग से आयोजन किया गया ।आयोजन में वर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय शंकर अवस्थी सोनू सतनाम सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरदार जगवंत सिंह आदि संगत ने आयोजन में अपना सहयोग व समय दिया ॥