logo

दरभंगा: रेलवे कनेक्टिविटी के विकास के लिए दरभंगा का चयनः सांसद

अगले पांच वर्षों में रेलगाड़ियों की संचालन क्षमता में दो गुणी वृद्धि, यात्रियों की भीड़ को कम बर करने के लिए राष्ट्रव्यापी संपर्क सुविधा में वृद्धि करने तथा मौजूदा जी टर्मिनल के अतिरिक्त प्लेटफार्म, एल स्टेबलिंग लाइन, पीट लाइन, पर्याप्त क शांटिंग तथा अन्य यात्री सुविधाओं को सुसज्जित करने के लिए देश के 48 न्च शहरों में दरभंगा का चयन गर्व की ने बात है। सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ही माध्यम से रेलवे विभाग द्वारा लिए गए। को निर्णयों की जानकारी विज्ञप्ति में दी। रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद रेलवे कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दरभंगा को मिली उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के रूप में 350 करोड़ से ऊपर की लागत से बन रहे दरभंगा रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, लहेरियासराय व सकरी रेलवे स्टेशन का उन्नयन, लहेरियासराय स्टेशन पर लो कॉस्ट ओवरब्रिज व शीशो बाईपास स्टेशन पर प्रास्तावित मेगा कोचिंग काम्प्लेक्स से आने वाले समय में दरभंगा की सूरत बदल जाएगी।

1
426 views