दुबई के संगीत कार्यक्रम में सोनू निगम ने रफी को उनकी 101वीं जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी
दुबई: 28 दिसंबर (भाषा) हिंदी फिल्मों के पार्श्व गायक सोनू निगम ने ‘सुरों के सरताज’ कहे जाने वाले दिवंगत गायक मोहम्मद रफी को शनिवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।सोनू निगम ने अपनी श्रद्धांजलि की शुरुआत रफी के सदाबहार गीत ‘तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे’ से की और इसके बाद उन्होंने ‘एहसान तेरा होगा मुझ पर’, ‘तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है’ और ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा’ जैसे रफी के कई मशहूर गीत गाए।