logo

पूर्व मुख्य्मंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की और से अजमेर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर पेश की अफसान चिस्ती ने वसुंधरा जी का सन्देश पढ़ा l

26 दिसंबर l अजमेर दरगाह शरीफ के 814 वें उर्स पर आज #बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं #राजस्थान की पूर्व #मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की ओर से चादर हुई पेश...पूर्व मुख्यमंत्री राजे की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मुंसिफ अली ख़ान ,पूर्व मंत्री यूनिस ख़ान ,अतीक ख़ान , महराज चिश्ती ,सादिक़ अली मौजूद रहे ,अफ़शान चिश्ती ने उन्हें जियारत करवायी और राजे का संदेश बुलंद दरवाज़े पड़कर सुनाया
न्यूज़ इमरान, झालावाड़

6
691 views