logo

#हरदोई का चढ़ा सियासी पारा, सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने किया ऐलान, परिसीमन में अगर हरदोई लोकसभा हुई सामान्य, मै तब भी लडूंगा लोकसभा चुनाव,

हरदोई सांसद ने चुनाव लड़ने और जीतने की भी बात कही, सदर सांसद जयप्रकाश रावत के इस बयान को पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें पूर्व सांसद ने हरदोई लोकसभा के सामान्य होने पर BJP टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है, सदर BJP सांसद जयप्रकाश रावत ने एक पत्र जारी कर चुनाव लड़ने की बात कही है,
बताते चलें कि बीते कुछ महीनों से सदर सांसद जयप्रकाश रावत और जिले के कद्दावर सियासी अग्रवाल परिवार में वर्चस्व की तलवारें खींची हुई है, अब देखना होगा कि बयानों की यह सियासी कुश्ती क्या मोड़ लेती है और आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका असर होता है...


रिपोर्टर यूनुश सिद्दीकी
हरदोई

7
231 views