logo

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मंडीता में अवैध निर्माण पर चला पीला पंजा ।


राजकुमार कुशवाहा ।
27 दिसम्बर, शुक्रवार

सांगोद- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश के बाद शनिवार को मंडीता में अवैध रुप से किए गए कब्जे पर प्रशासन का पीला पंजा चला। जहां सामुदायिक केन्द्र पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सांगोद दौरे के दौरान मंडीता गांव में लोगों ने सामुदायिक केंद्र पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। जिस पर मंत्री नागर ने मौके पर पहुंच कर प्रशासनिक अधिकारियों को सुबह तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।

ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा, "जनहित से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को संवेदनशील होना पड़ेगा। किसी एक व्यक्ति के कारण पूरे गांव को परेशान होना पड़े, यह नहीं चलने वाला है।"

अतिक्रमण कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जाएगा और नुकसान की भरपाई भी अतिक्रमी से ही की जाएगी।

140
11510 views