logo

देश राज्यों की बड़ी खबरें.. 27/12/2025


*1.* वर्ल्ड गोल्ड काउंसिलः 2024 में भारत में हुई 802.8 टन सोने की खपत, 2025 में 650-700 टन तक सिमट सकती, जनवरी-सितंबर तक बिका 462.4 टन सोना, गोल्ड के भाव बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने की वजह भारत का बढ़ रहा गोल्ड इंपोर्ट बिल।

*2.* नॉस्त्रेदमस की भविष्यवाणीः 2026 के मध्य से तीसरे विश्व युद्ध की हो सकती शुरुआत, धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर होंगी हत्याएं, बहुत बड़ा जहाज डूब सकता या समुद्री युद्ध शुरू हो सकता।

*3.* फिर तृणमूल पर हमलावर हुए हुमायूं कबीर, ममता बनर्जी पर सनातनियों के पोषण का आरोप, बोले-वामफ्रन्ट सरकार में RSS की थी 558 शाखाएं, अब बढ़कर हुईं 10 हजार से ज्य़ादा।

*4.* कोलकाताः SIR की सुनवाई के दौरान BLO को मिली वोटर से धमकी, तथ्यों की जानकारी के लिए किया था फोन, आनन्दपुर थाना में दर्ज हुई शिकायत।

*5.* मुझे नंदीग्राम चाहिए! अभिषेक बनर्जी के आदेश पर नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी के विस क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों में 15 जनवरी से 'सेवाश्रय शिविर' होगा शुरू।

*6.* 2024 में 31 दिसम्बर तक पासपोर्ट के लिए आए हजारों आवेदनों में से 381 की अभी तक नहीं हुई पुलिस जांच, लालबाजार का 31 दिसम्बर तक जांच पूरी करने का आदेश।

*7.* मालदाः ईटाहार में मध्ययुगीन बर्बरता! यातायात की सड़क पर कब्ज कर मैदान विस्तार का विरोध करने पर 13 परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान।

*8.* New Year से पहले गाजियाबाद में धारा 163 लागू, मॉल-होटल-क्लब में रात 1 बजे के बाद जश्न नहीं; 30 दिसंबर से 5 जनवरी तक तेज संगीत, सड़क पर शराब पीना, वाहन स्टंट और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध।

*9.*'हेल्थ इमरजेंसी है पल्यूशन' आने वाले साल और होंगे खराब, नितिन गडकरी ने माना- 40% प्रदूषण परिवहन से।

*10.* माघ मेला: प्रमुख पर्वों और स्‍नान पर नहीं मिलेगा VIP प्रोटोकॉल, यूपी सीएम योगी का अफसरों को निर्देश।

*11.* 2025 में 81 देशों से 24,600 से अधिक भारतीयों को निकाला, सबसे अधिक निर्वासन सऊदी अरब से, 12 महीनों में 11,000 से ज्यादा।

*12.* पटना में होमगार्ड जवान सोनू कुमार के घर मिला हथियारों का जखीरा, इतना असलहा कि पूरे गांव में छेड़ सकता था जंग।

*13.* ईयर एंड 2025 पर देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार हुआ जयपुर, आज से 4 जनवरी तक सुबह 9 से रात 9 तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश किया गया बंद।

*14.* राजस्थान में 'अरावली बचाओ' अभियान: बैनर लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, बोले- अरावली की दलाली बंद करो; चंदा दो, धंधा लो।

*15.* न्यूजीलैंड के पीएम ने काटी अपने ही विदेश मंत्री की बात, कहा- भारत के साथ व्यापार समझौता ऐतिहासिक।

18
788 views