
शनिवार, 27 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार
🔶संबोधन के दौरान बोले पीएम मोदी- 'वीर बाल दिवस साहसी बच्चों के लिए बड़ा मंच है'
🔶स्कूल के सिलेबस में शामिल होगी साहिबजादों की वीर गाथा, सीएम भजनलाल शर्मा ने की घोषणा
🔶भाजपा-आरएसएस शिक्षा, संस्थानों को कमजोर करने की साजिश रच रहे: राहुल गांधी
🔶Russia: यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद रूस ने बढ़ाई सैन्य क्षमता, हथियारों और गोला-बारूद का 22 गुना उत्पादन
🔶केरल में पहली बार भाजपा का मेयर बना: तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन से वीवी राजेश चुने गए; 4 दशक से लेफ्ट का कब्जा था
🔶शाह बोले- आतंकवाद का तरीका बदल रहा: इससे निपटने के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल जरूरी; NIA ने नए डेटाबेस और क्राइम मैनुअल लॉन्च किए
🔶31 दिसंबर तक पैन-आधार लिंक करना अनिवार्य, वरना 1 जनवरी से पैन होगा इनऑपरेटिव
🔶उन्नाव दुष्कर्म कांड: कुलदीप सेंगर की बढ़ेंगी मुश्किलें, हाईकोर्ट के फैसले को CBI ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
🔶NIA का बड़ा एक्शन, अमेरिका में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले गुलाम नबी फई की कश्मीर में कुर्क होगी संपत्ति
🔶एच1बी वीजा नियमों से भारतीयों को समस्या पर अमेरिका के साथ हो रही है बातचीत: विदेश मंत्रालय
🔶अरावली बचाओ–भविष्य बचाओ : NSUI का जयपुर में पैदल मार्च, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर पुलिस ने रोका
🔶ट्रंप ने कहा- अमेरिका ने नाइजीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ घातक हमला किया
🔶MEA On Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
🔶EXCLUSIVE: पाक ने एक्टिव किया ऑपरेशन 'विलायत कश्मीर', भारत के लिए खौफनाक प्लान
🔶चाचा-भतीजा हुए एक तो NCP में शुरू हो गया विरोध, शरद गुट छोड़ कांग्रेस में छलांग
🔶यूपी: SIR में कटे 2.89 करोड़ नाम, 14 दिनों में जुड़े सिर्फ 2 लाख वोटर्स, जल्द आएगा फाइनल ड्राफ्ट?
🔶राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 से 30 दिसंबर तक गोवा, कर्नाटक और झारखंड के दौरे पर रहेंगी
🔶Churu Accident: राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर-कार टक्कर में पांच लोगों की मौत, तीन गंभीर घायल
🔷IND W vs SL W Highlights: भारत ने आठ विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच, श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से हासिल की अजेय बढ़त