logo

*लंकानाला स्टॉप डेम सह सोलर पंप निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 399.49 लाख रुपये की परियोजना से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत*



//जगदलपुर//
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज लोहण्डीगुड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करेकोट में जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित लंकानाला स्टॉप डेम सह सोलर पंप निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की कुल लागत 399.49 लाख रुपये है। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक विनायक गोयल ने कहा कि लंकानाला स्टॉप डेम के निर्माण से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए स्थायी जल स्रोत उपलब्ध होगा। अब किसानों को बारिश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और खेती में आने वाली समस्याओं से उन्हें काफी हद तक राहत मिलेगी। सोलर पंप की व्यवस्था होने से बिजली की समस्या भी समाप्त होगी और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा।

विधायक गोयल ने कहा कि यह परियोजना केवल सिंचाई सुविधा तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पर्याप्त पानी उपलब्ध होने से किसान एक से अधिक फसलें ले सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित में लगातार योजनाएं चला रही है और यह परियोजना उसी सोच का परिणाम है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोयल ने यह भी कहा कि लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक सहित पूरे चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में जल संरक्षण और सिंचाई के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। लंकानाला स्टॉप डेम के बन जाने से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा और सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।

ग्रामीणों ने इस परियोजना के लिए विधायक विनायक गोयल और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र में सिंचाई की समस्या बनी हुई थी, जिसे अब स्थायी समाधान मिलने जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण होने से क्षेत्र के किसानों का भविष्य सुरक्षित होगा।

अंत में विधायक गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और इसे तय समयसीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि किसानों को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष पदमा कश्यप जी, उपाध्यक्ष बसंत कश्यप जी, जिला मंत्री रैतुराम बघेल जी, मण्डल प्रभारी नारायण ठाकुर जी, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर जी, सावेन्द्र सेठिया, सीताराम, भरत कश्यप, विनय मौर्य, डोमु, चन्द्रशेखर ठाकुर, तरूण पानीग्राही, जल संसाधन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, किसान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



______________________

4
301 views