
जनहित की अनदेखी की पराकाष्ठा
ग्राम पंचायत कटगोड़ी मेन रोड साहू पारा वर्षों से खराब हैंडपंप ?
बना उदासीनता का प्रतीक
ग्राम पंचायत कटगोड़ी के मेन रोड साहू पारा वर्षों से खराब हैंडपंप ?
बना उदासीनता का प्रतीक
ग्राम पंचायत कटगोडी में मेंन रोड के किनारे साहू पारा, सड़क किनारे स्थापित हैंडपंप पिछले कई वर्षों से पूरी तरह खराब पड़ा हुआ है,?
लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पेयजल विभाग
(पीएचई/पियाजी विभाग) और ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।?
इस लापरवाही का खामियाजा सीधे-सीधे ग्रामवासियों को भुगतना पड़ रहा है, ?
जिन्हें पीने एवं दैनिक उपयोग के पानी के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। ?
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हैंडपंप के खराब होने से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को दूर-दराज़ से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है।?
गर्मी के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है। कई बार शिकायतें देने के बावजूद विभागीय सोया हुआ है, ?
मानो जनसमस्याओं से उसका कोई सरोकार ही न हो।?
यह सरकार की योजनाओं के अंतर्गत लगाए गए सार्वजनिक जलस्रोतों की देखरेख और मरम्मत को लेकर संबंधित विभाग पूरी तरह असंवेदनशील बना हुआ है। ?
क्या ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है?
या फिर ग्रामीण क्षेत्र केवल कागज़ी योजनाओं तक ही सीमित रहेंगे?
ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही हैंडपंप की मरम्मत या वैकल्पिक जल व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आंदोलन और उच्च अधिकारियों से शिकायत करने को बाध्य होंगे।
अब देखना यह है कि विभाग और ग्राम पंचायत प्रशासन इस गंभीर समस्या को कब तक नजरअंदाज करता रहेगा, या फिर किसी बड़े जनआक्रोश के बाद ही उनकी नींद खुलेगी। ?
यह मामला सीधे-सीधे विभागीय लापरवाही, जवाबदेही के अभाव और ग्रामीणों के अधिकारों के हनन का जीता-जागता उदाहरण है। ?
ग्राम पंचायत कटगोड़ी
साहू पारा मेन रोड के किनारे
खबर/जन-जन की आवाज