logo

द ऑक्सफोर्ड स्कूल बुरहानपुर (झिरी) में बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत रोग, एवं कान, नाक,गला विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल बुरहानपुर द्वारा 26 दिसम्बर शुक्रवार को द ऑक्सफोर्ड स्कूल बुरहानपुर (झिरी) में बाल रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत रोग, एवं कान, नाक,गला विभाग के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 285 से अधिक बच्चों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. पीयूष सूर्यवंशी (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. राहुल खांडेकर (कान,नाक,गला विशेषज्ञ), डॉ तनिष्क श्रॉफ (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. अकरम खान (जनरल मेडिसिन) एवं कु. श्रुति (नेत्र रोग विभाग)के द्वारा इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिए परामर्श दिया गया। सभी बच्चों को मौसमी विकारों से बचने एवं सुरक्षित रखने की सलाह दी गई । ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के संचालक श्री कबीर चौकसे जी के दिशा निर्देशन एवं ऑल इज वेल हॉस्पिटल स्टाफ के सहयोग से द ऑक्सफोर्ड स्कूल बुरहानपुर (झिरी) में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया।

0
0 views