logo

माली समाज ने स्थानीय विधायक से महात्मा ज्योति राव फुले की प्रतिमा स्थापित करने की करी मांग

संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। कस्बे में महात्मा ज्योति राव फुले की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर माली समाज के प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक से मुलाकात की। समाज के सदस्यों ने स्थानीय विधायक को बताया कि महात्मा ज्योति राव फुले एक महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, दार्शनिक और महिला अधिकारों के प्रणेता थे। उन्होंने जातिगत भेदभाव के विरुद्ध 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की थी। समाज का मानना है कि ऐसी महान विभूति की प्रतिमा स्थापित करने से समाज में जागरूकता बढ़ेगी और लोग उनसे प्रेरणा लेकर शिक्षा व सामाजिक सुधारों की ओर अग्रसर होंगे। इसके चलते मसूदा नगर के मुख्य चौराहे सूरजपोल गेट पर महात्मा ज्योति राव फुले की प्रतिमा लगाई जाए। इस दौरान निवर्तमान पार्षद जितेंद्र सैनी, पूर्व उपसरपंच टीकम चन्द माली, लक्ष्मण माली, बिरदीचंद माली कोषाध्यक्ष, गोपाल मारोठिया सचिव, प्रमोद कुमार, गोपाल लाल इंदौरा अध्यक्ष, रामप्रसाद मारोठिया, प्रेमराज माली, मिश्रीलाल, रामचंद्र माली, चौथू लाल, मदन लाल, शंभू लाल,ओंकार लाल माली और निर्मल कुमार सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

98
3839 views