logo

तीन फिल्मों की शूटिंग से गुलजार हुए तामिया-पातालकोट

गांवों में शूटिंग देखने लोगों में जबरदस्त क्रेज

ग्रामीण अंचल के 300 से अधिक युवक - युवतियों को मिल रहा है रोजगार

तामिया के जूनियर कलाकारों को भी मिला अभिनय का मौका

भैरवी, टारगेट, आडू बुलेट रा...इन तीन तेलगू फिल्मों की शूटिंग इन दिनों जिले के तामिया-पातालकोट क्षेत्र की विभिन्न लोकेशन्स पर चल रही है। इससे अंचल के 300 से अधिक युवक-युवतियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ है। तामिया के कई जूनियर कलाकार फिल्मों में काम कर रहे हैं। गांवों में चल रही शूटिंग देखने के लिए आदिवासी अंचल में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है और दूर-दूर से लोग शूटिंग देखने आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और जिला प्रशासन के संवेदनशील रूख के चलते साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुझान तेजी से तामिया की ओर बढ़ रहा है। कलेक्टर हरेंद्र नारायन व जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदशन में जिला प्रशासन की टीम फिल्म निर्माण में लगी यूनिट को भरपूर सहयोग कर रही है। फिल्म टारगेट के प्रोड्यूसर नईम शेख बताते हैं कि प्रशासनिक तौर पर हमें जबरदस्त सहयोग मिला, फिल्म निर्माण से जुड़ी अनुमतियां और अन्य सुविधायें हमें बेहद आसानी से प्राप्त हो गईं। साथ ही तामिया में जनव्यवहार इतना सादगीपूर्ण और मिलनसार है कि शूटिंग बिना किसी व्यवधान के चल रही है। कोलंबस मल्टीमीडिया फिल्म्स के लाइन प्रोड्यूसर उमर गुल खान तीनों फिल्मों के लाइन प्रोड्यूस हैं, वे बताते हैं कि शूटिंग में करीब 300 स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला हुआ है, जो हमारी प्राथमिकता भी है। फिल्मों की शूटिंग के चलते यहां पर पर्यटन भी बढ़ेगा और युवा वर्ग के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। फिल्म निर्माण से जुड़े श्री आकाश मंडराह और श्री अमन सरवैया ने बताया कि 15 जनवरी तक भैरवी, टारगेट, आडू बुलेट रा इन तीनों फिल्मों की शूटिंग का शेड्यूल है। इसके साथ ही साल 2026 के लिए कुछ नए अपकमिंग प्रोजेक्ट भी तामिया आ रहे हैं। नई फिल्मों में बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों ही शामिल हैं, जिनकी शूटिंग तामिया के साथ पांढुर्णा, छिंदवाड़ा मुख्यालय के आस - पास भी होगी।

3
339 views