logo

आज कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा की विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

आज कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की समीक्षा की। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि महेश्वर किले पर उकरे डिजाइन के आधार पर साड़ियों की डिजाइन बनाकर मां अहिल्यादेवी को समर्पित संग्रह विकसित करें। विभाग के उत्पादों से स्व-सहायता समूहों, लाड़ली बहनों को जोड़ें। खरीदी केंद्रों का जिला स्तर पर विस्तार करें। साड़ी पहनने की गौरवशाली परंपरा को प्रोत्साहित करने के लिए इंदौर में हुए साड़ी वॉकथान जैसे आयोजन अन्य शहरों में भी किए जाएं।

हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिथियों को भेंट करने के लिए प्रदेश के हेरिटेज महेश्वरी स्टोल का चयन किया गया है।

दो वर्ष की उपलब्धियां -

-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 2568 ग्रामोद्योग इकाइयों को स्वीकृति। बैंकों से ₹252 करोड़ का ऋण स्वीकृत कराया गया। 6300 नवीन रोजगार सृजित हुए।

-कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 1710 लोगों को प्रशिक्षण तथा 1197 का प्लेसमेंट।

आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना -

-ग्वालियर तेलघानी केंद्र का उन्नयन कर, वहां उत्पादन बढ़ाना।

-उज्जैन, देवास, सागर, महेश्वर और बुरहानपुर में स्फूर्ति योजना के अंतर्गत खादी वस्त्र उत्पादन, प्रोसेस कार्य, चर्म सामग्री निर्माण का विस्तार।

-भोपाल में बटिक एवं ब्लॉक प्रिंट, जरी-जरदोजी, सिलाई और माटीकला पर केंद्रित सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना।

-बुनकरों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म उपलब्ध कराना।

-1700 बुनकरों को प्रशिक्षण तथा 800 बुनकरों को उन्नत उपकरण उपलब्ध कराना।

-270 मेलों/प्रदर्शनियों का आयोजन कर बुनकरों और शिल्पियों को मार्केट उपलब्ध कराना।

-खादी वस्त्र उत्पादन क्षमता को दोगुना करना तथा 8 हजार नवीन रोजगार के अवसरों का सृजन।

60
1330 views