logo

सिंदरी शहरपुरा बाजार में एक ही रात 12 दुकानों में चोरी, लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ;

सिंदरी। सिंदरी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार शहरपूरा में गुरुवार की रात चोरों ने सीरियल चोरी की घटना को अंजाम देकर जन मानस में दहशत फैलाने के साथ पुलिस और दुकानदारों को भी चुनौती देने का दुस्साहस दिखाया है।
घटना गुरुवार की रात का है।सुबह में जानकारी मिलते ही सैकड़ो लोग चोरी की घटना की जानकारी लेने पहुंचे।
चोरों ने जिन दुकानों को अपना निशाना बनाया उसमें शांति क्लॉथ स्टोर का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया।
शांति क्लॉथ स्टोर के दुकानदार शिव शंकर गुप्ता ने बताया कि गल्ला सहित करीब 5 हजार रुपए नकदी की चोरी हुई है।

रेडीमेड कपड़ा दुकानदार, सुरेश कुमार मंडल ने बताया कि करीब 40 से 50 हजार की चोरी हुई है।

रेडीमेड कपड़ा दुकानदार मधु सुदन सिंह ने बताया कि करीब 25 हजार रूपए नकदी चोरी हुई है।

कपड़ा दुकानदार हिरण्य प्रसाद ने बताया की
लगभग,2 हजार रुपए नकदी चोरी हुई है।

रेडीमेड कपड़ा दुकानदार, आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया करीब एक हजार रुपए नकदी चोरी हुई है।

रेडीमेड कपड़ा दुकानदार एलआईसी एजेंट उमेश प्रसाद मैं बताया करीब 65 हजार रुपए नकदी चोरी गई है।

हार्डवेयर दुकानदार रोहन कुमार ने बताया की औजार की चोरी हुई है। नकदी नहीं था।

कादिर टेलर की दुकान का ताला तो तोड़ा मगर उसमें नगदी नहीं था।

भाई भाई कलेक्शन दुकानदार शिव कुमार ने बताया मेरे दो दुकान का ताला तोड़कर चोरी किया है जिसमें करीब 10 हजार रुपए नकदी चोरी हुई है।

मदन वस्त्रालय के मदन मोहन मंडल के पुत्र ने बताया
लगभग 10 हजार रुपए नकदी की चोरी हुई है।

मनिहारी दुकानदार जीवन प्रसाद ने बताया की मेरे
मनिहारी के गोदाम
लगभग 15, से 20 हजार रुपए के मनिहारी सामानों की चोरी हुई है।

सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा एक रात में करीब 11/ 12 दुकानों में चोरी की घटना ने हमें हिला कर रख दिया है। मैं काफी आहत हूं। यह घटना पुलिस और दुकानदारों के लिए भी चुनौती है। उन्होंने कहा एक नाइट गार्ड इतने बड़े बाजार के लिए सक्षम नहीं है।
कम से कम चार नाइट गार्ड होना चाहिए इस पर दुकानदारों को विचार करना चाहिए। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी आग्रह किया है की पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए ताकि पेट्रोलिंग अच्छी तरह से हो सके।
वार्ड 55 के पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा दुकानदारों को नाइट गार्ड समुचित मात्रा में रखना चाहिए। एक लाइट गार्ड क्या कर पाएगा। उन्होंने सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स , दुकानदारों
पर लापरवाही का आरोप लगाया।
वहीं पूर्व सिंदरी नगर भाजपा अध्यक्ष विजय सिंह ने भी प्रशासन से चोरी की घटना को रोकने एवं 12 दुकानों में एक साथ चोरी करने वाले चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा पुलिस बाल काम अगर है फिर भी पुलिस को सुरक्षा के लिए सतर्क रहना चाहिए।
बीते 15 दिसंबर को शहरपुरा बाहर में सिंदरी थाना प्रभारी के साथ सिंदरी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के बैनर तले सुरक्षा को लेकर दुकानदारों की बैठक हुई थी। उस बैठक के बारह दिन होने के पूर्व ही एक ही रात में 11/12 दुकानों में चोरी हो गई। यह घटना चिंतनीय है। चर्चा थी की मीटिंग में जो तय हुआ था उसनपर पुलिस और दुकानदार किसी ने भी अमल नहीं किया।
सिंदरी थाना प्रभारी ने कहा घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर जाकर जानकारी ली गई। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

25
3685 views