logo

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बाढ़ के द्वारा आयोजित विधायक सम्मान कार्यक्रम

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बाढ़ के द्वारा आयोजित विधायक सम्मान कार्यक्रम में किडजी स्कूल बाढ़ की सीनियर के. जी. वर्ग की छात्रा रिशा राज को बाढ़ विधायक डॉ सियाराम सिंह एवं बख्तियारपुर विधायक अरुण शाह जी के द्वारा सम्मानित किया गया l रिशा राज ने जमुई में आयोजित राज्य स्तर की डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है l अब उन्हें अपने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कोलकाता में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 5 जनवरी को करना होगा l रिशा की उम्र अभी महज 6 साल है l

0
66 views