logo

नक्शा पास कराने के नाम पर दो लाख की ठगी, पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार मुरादाबाद।


नक्शा पास कराने के नाम पर ठगी का एक गंभीर मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से सामने आया है। पीड़ित आसिम पुत्र फय्यूम, निवासी नयागांव मऊ, सिविल लाइंस ने आरोप लगाया है कि दो व्यक्तियों ने एमडीए (मुरादाबाद विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों का नाम लेकर उनसे करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी पाकबड़ा, एमडीए बीसी कार्यालय और कमिश्नर कार्यालय में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, उनका मामला एमडीए वाद संख्या MUDA/ANI/2024/0002445, धारा 27(1) व 28(1), उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 से संबंधित है। आसिम का कहना है कि उनकी भूमि पर फार्म हाउस निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के नाम पर इंदरपाल बाबू और परम सिंह नामक दो व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया। दोनों ने खुद को अधिकारियों से जुड़ा बताते हुए कहा कि वे संबंधित अफसरों को पैसे देकर आसानी से नक्शा पास करा देंगे।
आसिम का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों की बातों में आकर उन्होंने दो लाख रुपये दे दिए। उन्हें भरोसा दिलाया गया कि अब उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है और उनका नक्शा जल्द ही पास हो जाएगा। इसी विश्वास के चलते वह निश्चिंत हो गए और फार्म हाउस निर्माण की तैयारी करने लगे।

हालांकि, पीड़ित के अनुसार 19 दिसंबर 2025 को एमडीए की टीम बुल्डोजर के साथ इटायला माफी रोड स्थित उनकी आराजी पर पहुंची और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी। मौके पर पहुंचकर आसिम ने एमडीए टीम का विरोध किया और बताया कि उन्होंने नक्शा पास कराने के लिए अधिकारियों के नाम पर पहले ही पैसे दे दिए हैं। इसके बावजूद टीम ने उनकी बात नहीं सुनी और उन्हें कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने की सलाह देकर कार्रवाई जारी रखी।


पीड़ित का कहना है कि इस कार्रवाई से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उनका सवाल है कि जिन लोगों ने उनके साथ ठगी की, उसकी भरपाई कौन करेगा। इसी को लेकर उन्होंने मुरादाबाद के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है।


एमडीए का पक्ष वहीं, इस पूरे मामले में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने अपना पक्ष साफ किया है। एमडीए अधिकारियों के अनुसार, पाकबड़ा क्षेत्र में लगभग 3 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया है। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और बिना अनुमति की जा रही प्लॉटिंग के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एमडीए ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की जमीन खरीदने या भवन निर्माण से पहले अनिवार्य रूप से एमडीए से नक्शा पास कराएं। प्राधिकरण ने यह भी चेतावनी दी कि बिना अनुमति किए गए निर्माण या अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है और देखना होगा कि जांच के बाद ठगी के आरोपियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं।

10
865 views