logo

दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा हेतु पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

भोलापाठक/नीलकमल की रिपोर्ट

ईंटों (जालौन)-
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश इंचार्ज बेसिक शिक्षा अधिकारी बिरजू भारती वित्त एवं लेखाधिकारी अजित कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्ता के निर्देशन एवं शिवदीन चौधरी जिला समन्वयक की देखरेख में रामपुरा ब्लाक की बीआरसी टीहर में दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा हेतु अध्यापक अध्यापिकाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इन पांच दिवस में संदर्भदाता संदीप दीक्षित स्पेशल एजुकेटर रामपुरा एवं ब्रह्मानंद राजपूत स्पेशल एजुकेटर जालौन ने लगभग अस्सी अध्यापक अध्यापिकाओं को दिव्यांगता के प्रकार दिव्यांग बच्चों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत कराते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए अपनाई जाने वाली शिक्षण पद्धतिओ से अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार ने अध्यापकों से कहा कि आप अपने स्कूल क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की हर संभव मदद कर सकते हैं और उन्हें समावेशी शिक्षा के तहत शिक्षित कर उनका उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। जिला समन्वयक शिवदीन चौधरी ने दिव्यांग बच्चे के शिक्षण में उपयोग की जाने वाली सामग्री से अवगत कराते हुए उनके उपयोग की पद्धति को बताया। संदीप दीक्षित स्पेशल एजुकेटर ने अध्यापकों से दिव्यांगो की जानकारी देने उन्हें शिक्षित बनाने हेतु आगे आने का आवाहन किया एवं हर समय साथ देने की प्रतिबद्धता जताई। ब्रह्मानंद राजपूत ने बताया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगो के लिए सरकार द्वारा कई सुविधाएं दी जाती हैं। इस मौके पर अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बीआरसी स्टाफ मौजूद रहा।

25
6077 views