logo

पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर 31 दिसंबर को

पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु विशेष शिविर 31 दिसंबर को

राजसमंद, 25 दिसंबर। पेंशनर्स की परिवेदनाओं एवं शिकायतों के त्वरित निवारण के उद्देश्य से जिला कोष कार्यालय स्तर पर एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मंगलवार, 31 दिसंबर 2025 को प्रातः 11.00 बजे से जिला कोष कार्यालय, राजसमंद में आयोजित होगा।

इस शिविर में अतिरिक्त निदेशक, पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, उदयपुर की उपस्थिति में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं जैसे जन्मतिथि का निर्धारण, नाम संशोधन, पेंशन संशोधन, बकाया एरियर भुगतान सहित अन्य लंबित प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। पेंशनधारी अपनी शिकायतें आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में प्रस्तुत कर सकते हैं।

शिविर का उद्देश्य पेंशन धारकों की लंबित परिवेदनाओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना है, जिससे पेंशनर्स को अनावश्यक कार्यालयीन प्रक्रियाओं से बचाया जा सके और उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके।

0
0 views