logo

जिले की आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज जिला चिकित्सालय का 11 बजे औचक निरीक्षण

कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने शासकीय जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी

डिंडौरी : 26 दिसंबर, 2025
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ओपीडी कक्ष, डॉक्टर कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, एनआरसी कक्ष, सिटी स्केन सेंटर, एक्स-रे सेंटर, लैब कक्ष, आयुष्मान कार्ड कक्ष, महिला वार्ड, दंत चिकित्सा कक्ष, मानसिक रोग विशेषज्ञ कक्ष, सिविल सर्जन कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां पर देखा कि सिविल सर्जन एवं कई डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से नदारत रहे।

कलेक्टर स्वयं प्रत्येक डॉक्टर कक्ष, ओपीडी में डाक्टर उपस्थिति रजिस्टर चेक कर अनुपस्थित चिकित्सक डॉ. धनराज, डॉ. सुरेश मरावी, डॉ. मिनी मोरवी, डॉ. शिवम, सिविल सर्जन डॉ. अजय राज, डॉ. रंगारे, डॉ. अमित जैन, बीएमओ डॉ. कमलेश राज एवं अस्पताल प्रबंधक श्री योगेन्द्र उइके को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गोयरा के श्री सूरज लाल पैरों की इलाज हेतु पुरूष वार्ड में विगत चार दिनों से भर्ती रहे। जिन्हें वार्ड में कोई इलाज एवं डॉक्टर का राउंड न होने के कारण वो वार्ड से घर जा रहे थे इसी दौरान कलेक्टर से मुलाकात हुई जहां उन्होंने बताया कि मैं चार दिन से पुरूष वार्ड में भर्ती हूं परन्तु आज तक कोई डॉक्टर राउंड में न आने से मैं घर जा रहा हूॅ तब कलेक्टर ने समझाया और डॉक्टर को तुरंत बुलाकर इलाज करवाया और जब तक स्वास्थ्य ठीक न हो जाए अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दीं।
निरीक्षण के दौरान श्रीमती दीपाली खांडे अपने 9 माह के बच्चे को वैक्सीन लगवाने हेतु पांच दिन से भटक रही थी। परन्तु वैक्सीन प्रभारी नीलम दुबे एएनएम अपने कक्ष में न होने के कारण मरीज परेशान होते रहे। जिन्हें कलेक्टर ने हास्पिटल मैनेजर श्री योगेन्द्र उईके को फोन लगाकर तत्काल बुलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड कक्ष का भी निरीक्षण किया जहां पर एक कम्प्यूटर वर्कर के अलावा कोई नहीं पाया गया। उनसे पूछने पर बताया कि अभी कोई आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं और शाखा प्रभारी अनुपस्थित रहने पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर हॉस्पिटल मैनेजर को आयुष्मान कक्ष बंद कर ताला लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में केवल आम जनता की भीड को देखते हुए कलेक्टर ने मैनेजर को सिविल सर्जन को फोन कर तत्काल बुलवाया। सिविल सर्जन डॉ. अजय राज से अनुपस्थित रहने का कारण पूछा और कहा कि गरीब आम जनता आपके भरोसे स्वास्थ्य के लिए आते हैं परन्तु अपनी कर्तव्य जिम्मेदारी से नहीं निभा रहे हैं। और न ही अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की स्थिति दयनीय है। और फटकार लगाते हुए अनुपस्थित सभी डॉक्टरों पर कार्यवाही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं पर हास्पिटल में निर्माणाधीन कार्य का भी निरीक्षण किया जहां पर सब इंजीनियर सुरूचि पराते ने बताया कि एनआरसी कक्ष एवं पानी निकासी नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें अपना प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुर्नवास केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहां पर तीन बच्चे एवं पालक से मुलाकात कर कलेक्टर ने पोषण आहार एवं उनकी व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अपने बच्चों की देखभाल करने की सलाह दी। वहीं पर रीता इटोरिया नाम की पालक महिला से चर्चा की उन्होंने बताया कि हम अमरपुर से तीन दिन पहले आए हैं और हमारे बच्ची की स्वास्थ्य में सुधार हुआ है बच्ची का वजन तीन किलो से चार किलो हो गई है। वहीं पर सब इंजीनियर को साफ सफाई एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वहीं पुर्नवास केन्द्र में रखी मेडीसिन को कलेक्टर ने एक्सपायरी डेट का अवलोकन किया और मौजूद स्टाफ नर्स को नियमित रूप से बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिए। और किसी प्रकार की दिक्कत आने पर आप व्यक्तिगत मोबाइल पर सीधा संपर्क कर सकते हैं। वहीं पर निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में ग्राम पंचायत धुर्रा श्री चूरामणी गवले जिनके गिरने से कमर के इलाज हेतु कल डॉक्टर ने सिटी स्केन करने के लिए कहा, सिटी स्केन रिपोर्ट में सुबह से घूम रहा हॅू परन्तु डॉ. अमित जैन नदारत हैं। जिस पर कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाई। बीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण के दौरान बीएमओ डॉ. कमलेश राज अनुपस्थित पायी गईं। कलेक्टर ने फोन लगाकर डॉक्टर को फटकारा बोली अपनी जिम्मेदारी का सही तरीके से निर्वहन करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ, सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो और मरीजों को बेहतर इलाज मिले।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, सिविल सर्जन डॉ. अजय राज, जनसपंर्क अधिकारी श्री चेतराम अहिरवार, अस्पताल प्रबंधक श्री योगेन्द्र उईके, सब इंजीनियर सुरूचि पराते सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

25
3214 views