logo

झालावाड़ भोई मोहल्ला झाड़ियों मे मिला नवजात शिशु

झालावाड़ 25 दिसंबर l शहर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवजात शिशु को झाड़ियों में लावारिस हालत में फेंक दिया गया। स्थानीय लोगों की सतर्कता से नवजात की जान बचाई जा सकी। उसे तत्काल एसआरजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।यह घटना शहर के भोई मोहल्ला क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे सामने आई। भोई मोहल्ला निवासी सुजीत कश्यप ने पुलिस को दी गई एफआईआर में बताया कि रात में घूमते समय उन्हें झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। मोबाइल की टॉर्च से देखने पर झाड़ियों में एक नवजात शिशु पड़ा मिला।सूचना मिलने पर सुजीत कश्यप ने अपने साथियों मनीष कश्यप, सौरभ कश्यप और मोनू कश्यप के साथ मिलकर नवजात को कपड़े में लपेटा और बाइक से तुरंत उसे एसआरजी अस्पताल, झालावाड़ पहुंचाया। वहां शिशु को डिलीवरी वार्ड की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों के अनुसार नवजात लड़का है और उसे जन्म के तुरंत बाद झाड़ियों में फेंका गया था। बीती रात उसे सांस लेने में तकलीफ थी, लेकिन अब वह डॉक्टरों की निगरानी में है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोतवाली पुलिस ने सुजीत कश्यप की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में झाड़ियों में छोड़ा।
न्यूज़, इमरान झालावाड़

13
453 views