
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*26/12/2025*
*==========================*
*1.* बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, राजबाड़ी में भीड़ ने अमृत मंडल को पीट-पीटकर मार डाला।
*2.* पहले से बुक ट्रेन टिकट पर एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा, बढ़ा हुआ किराया कल से लागू; हर किलोमीटर पर 1-2 पैसे ज्यादा लगेंगे।
*3.* गार्डनरीच के पहाड़पुर में झोपड़पट्टी में भीषण आग, करीब 50 परिवार बेघर, 6 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, सिलिंडर ब्लास्ट का अनुमान।
*4.* 29 दिसंबर को देर रात कोलकाता पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 30 और 31 दिसंबर को BJP नेताओं संग अंदरूनी बैठकें करने की खबरें।
*5.* सिंगूर का होगा औद्योगिक विकास, नाहर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइज लिमिटेड को 11.35 एकड़ जमीन दे रही बंगाल सरकार, अमेज़न-फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन कंपनियों के लिए बनाए जाएंगे नए गोदाम।
*6.* पार्टी नेताओं के सम्मेलन के दौरान बंगाल BJP अध्यक्ष शमीक भट्टाचार्य ने शुभेंदु अधिकारी से बार-बार अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि के जिक्र न करने का किया आग्रह।
*7.* कूचबिहार के माथाभंगा में पारिवारिक विवाद में झड़प में 2 लोगों की मौत के बाद TMC नेता गिरफ्तार, BJP नेता शुभेंदु ने बताई 'राजनीतिक हत्या'।
*8.* बनगांव: ठाकुरबाड़ी में विरोध प्रदर्शन को लेकर TMC सांसद ममताबाला ठाकुर समर्थक मतुआ गोसाई पर हमला, केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर समर्थक 1 शख्स गिरफ्तार।
*9.* कर्नाटक में अभी भी संकट से नहीं उबरी कांग्रेस? शिवकुमार-खरगे की मुलाकात के बाद अटकलें तेज।
*10.* Army के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल की इजाजत: इंस्टाग्राम पर कमेंट की मनाही, वॉट्सएप पर मैसेज कर सकेंगे; 5 साल पहले बैन लगाया था।
*11.* कांग्रेस सांसद थरूर बोले- अवैध प्रवासियों पर सरकार का एक्शन सही:अवैध तरीके से रहने वालों को बाहर निकालने का हक, सरकार को अपना काम करने दें।
*12.* ED का बड़ा एक्शन, उद्योगपति ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले में 5 राज्यों के 11 ठिकानों पर रेड, महिला गिरफ्तार।
*13.* लखनऊ में दो बहनों ने डॉग के लिए सुसाइड किया:एक महीने से बीमार था; मरते-मरते मां से बोलीं- उसे भगाना नहीं, दवा कराना।
*14.* सांता क्लॉज के 'अपमान' पर AAP के तीन बड़े नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR।
*15.* बिहार की 8 हजार पंचायतों में बनाए जाएंगे स्पोर्टर्स क्लब: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।
*16.* केंद्रीय मंत्री गडकरी हमास चीफ की हत्या से पहले उनसे मिले थे: ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में मुलाकात हुई, कुछ घंटे बाद इजराइल ने मार दिया।
*=========================*