logo

आयांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस, विज्ञान प्रदर्शनी व तुलसी पूजा का भव्य आयोजन

चंदनी खरौंधी, गढ़वा स्थित आयांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 25 दिसंबर को क्रिसमस, विज्ञान प्रदर्शनी एवं तुलसी पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार मेहता जी के हाथों फीता काट कर हुआ। उन्होंने क्रिसमस, विज्ञान प्रदर्शनी और तुलसी पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और वैज्ञानिक सोच के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों की सराहना की और सभी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में बच्चे इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने ज्वालामुखी (वेलकेनो), वाटर प्यूरीफायर, सेव अर्थ–सेव पेड़, डाइजेस्टिव सिस्टम, वायु प्रदूषण (एयर पॉल्यूशन) जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक व शिक्षाप्रद प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इन प्रोजेक्ट्स के माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं वैज्ञानिक सोच का सुंदर संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। छात्रों की भागीदारी और प्रस्तुति ने अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन सकारात्मक संदेश और प्रेरणादायक वातावरण के साथ किया गया।

26
2000 views