अमित शाह का सत्यपाल जैन ने किया हार्दिक अभिनंदन और औपचारिक भेंट
चंडीगढ़ 25 दिसंबर 25 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा--- भारत के गृहमंत्री अमित शाह बीते कल हरियाणा के जिला पंचकूला में पधारे और एक राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत की. तत्पश्चात दिल्ली के लिए वापसी के दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुछ पल रुके। इसी दौरान गवर्नमेंट आफ इंडिया के एडिशनल सॉलिसिटर और पूर्व सांसद सत्य पाल जैन ने गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन किया और औपचारिक भेंट की।।