
बिजनौर। जिले में तैयार हुई परिषदीय स्कूलों की वरिष्ठता सूची में खामियों का अंबार
जिले में तैयार हुई परिषदीय स्कूलों की वरिष्ठता सूची में खामियों का अंबार है। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों के नाम इसमें शामिल नहीं किए गए।
कोतवाली ब्लॉक में तो कई स्कूल ऐसे हैं, जिनका नाम ही सूची में नहीं है। इन गलतियों को दूर कराने के लिए शिक्षकों से बृहस्पतिवार तक आपत्तियां मांगीं गई हैं।
बुधवाम्को जिले में 6829 परिषदीय शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई। इस सूची में नूरपुर ब्लॉक के यूपीएस धारूपुर के उदयराज सिंह सबसे वरिष्ठ और मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के काजीवाला में तैनात रविता कुमारी सबसे कनिष्ठ शिक्षक हैं।
आलम यह है कि सैकड़ों शिक्षकों का इस सूची में नाम नहीं हैं। कई स्कूल ऐसे हैं जिनके किसी भी शिक्षक को सूची में शामिल नहीं किया गया। सूची जारी होने के बाद शिक्षकों में खलबली मच गई। वे अपने नाम सूची में न देखकर परेशान हो गए और इसके लिए ब्लॉक संसाधन कार्यालय पर संपर्क करने लगे।
बीएसए सचिन कसाना ने बताया कि शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी की गई है। यदि सूची में कुछ शिक्षक रह गए हैं, तो उन्हें शामिल करने के लिए दो दिन दिए गए हैं। सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है कि जो शिक्षक वरिष्ठता सूची में शामिल होने से छूट गए हैं, तो उन्हें शामिल किया जाएगा।