logo

​चिरकुंडा: वार्ड नंबर 6 में गंदगी का अंबार, बराकर रिवरसाइड रोड पर नारकीय स्थिति, नगर परिषद मौन.

चिरकुंडा (धनबाद): स्वच्छ भारत अभियान के तमाम दावों के बावजूद, चिरकुंडा नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 6 की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। वार्ड के नीचे बाजार (Niche Bazar), बराकर रिवरसाइड रोड पर गंदगी और जाम नालियों के कारण स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
​गंदगी और जाम नाली से बढ़ा संक्रमण का खतरा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बराकर रिवरसाइड रोड स्थित मुख्य नाली कचरे से पूरी तरह पट चुकी है (Drain is blocked)। नाली जाम होने के कारण गंदा पानी सही से नहीं निकल पा रहा है और कई बार सड़कों पर फैल जाता है। जमा हुए कचरे से उठने वाली असहनीय दुर्गंध ने लोगों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। इससे इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
​नगर परिषद की उदासीनता से लोगों में आक्रोश
हैरानी की बात यह है कि शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली चिरकुंडा नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस समस्या के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सफाई कर्मचारी नदारद हैं और कचरे का उठाव नियमित रूप से नहीं हो रहा है।
​स्थानीय जनता की मांग
वार्ड नंबर 6 के निवासियों ने नगर परिषद प्रशासन से मांग की है कि बराकर रिवरसाइड रोड और नीचे बाजार क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से सफाई अभियान चलाया जाए और जाम नाली को खुलवाया जाए, ताकि उन्हें इस नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सके।

14
1090 views