logo

कलेक्टर अंजू भदौरिया ने की सक्षम कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा

डिंडौरी में सक्षम कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने की।
बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग राजेन्द्र कुमार जाटव, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन परस्ते सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी और संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे।
बैठक में सक्षम कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा संकुल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए।
आगामी कार्ययोजना में मास्टर ट्रेनिंग और शिक्षा गुणवत्ता सुधार को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एपीसी, बीईओ, संकुल प्राचार्य, जिला प्रबंधक महारन प्रताप सिंह एवं विकासखंड प्रबंधक अनुराग दुबे, प्रवीण उपाध्याय, नीरज तिवारी और उमेश कुमार उपास्थि मौजूद रहे।

39
4520 views