logo

पीएम उज्जवला योजना अंतर्गत , उज्जवला योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

✍🏻 श्योपुर ,कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने निर्देश दिये कि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायें। इस अवसर पर प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री विजय शाक्य सहित गैस एजेंसियों के संचालक, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 3.0 शुरू की गई है, पूरे देश में 25 लाख महिला हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने का लक्ष्य है, जिसके तहत मध्यप्रदेश में 5 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन प्रदाय करना है। योजना के तहत आवेदन 31 मार्च 2026 तक किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि ऐसी महिला हितग्राही अपने क्षेत्र की संबंधित गैस एजेंसी पर आवेदन कर सकती है, जो शासकीय सेवक न हो तथा जिनके परिवार की आय 6 लाख से अधिक न हो, दो हेक्टयर भूमि से अधिक नही हो, वे अपने आवेदन गैस एजेसियों के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है। इसके साथ ही बैठक में सभी गैस उपभोक्ताओं के ई-केवायसी कराये जाने के निर्देश भी दिये गये।

0
46 views